Today Breaking News

गाजीपुर में मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने दो मजदूरों पर किया हमला, एक की मौत; आरोपी फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में परानपुर गांव में मजदूरी मांगने को‌ लेकर हुए विवाद के दौरान चाकू लगने से घायल किशोर राजन राजभर (16) की बुधवार की सुबह मौत हो गई। घायल का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
मृतक किशोर राजन (फाइल फोटो)।
रविवार की रात राजन और उसका चचेरा भाई शिवा राजभर अपनी बकाया मजदूरी मांगने गांव के ही गोविंद राजभर के घर गए थे। इस दौरान विवाद हो गया। गोविंद ने दोनों किशोरों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों के पेट में चोट लगी।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया। राजन की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया। बुधवार भोर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा संजय राजभर ने गोविंद राजभर और उसके पिता रामबरन राजभर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया मौके पर हल्का दारोगा को भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
 
 '