Today Breaking News

गाजीपुर में मजदूरी मांगने पर किशोर को चाकू मारा, अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का हंगामा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। परानपुर गांव निवासी राजन राजभर और शिवा राजभर को गोविंद राजभर ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में मजदूरी पर लगाया था।
घटना के बाद जमा हुए स्थानीय लोग।
रविवार रात को दोनों किशोर मजदूरी का बकाया मांगने गोविंद के घर गए। इस दौरान हुए विवाद में गोविंद ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल किशोरों को पहले सीएचसी और फिर गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। राजन की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार भोर में उसकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बाराचवर-रसड़ा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद भी मामले में लीपापोती की और सामान्य मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उसे छोड़ दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।

एसडीएम, सीओ और चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद रात करीब 11 बजे जाम समाप्त हुआ।
 
 '