Today Breaking News

क्लास रूम में सोती टीचर का वीडियो वायरल, BSA ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के एक जूनियर हाई स्कूल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षिका कक्षा के अंदर गहरी नींद में सोती हुई नजर आ रही । इस नजारे ने शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
क्लासरूम में सो रही हैं टीचर
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो बच्चों की पढ़ाई और भविष्य कैसे बेहतर होगा। वीडियो मेरठ के जूनियर स्कूल कृष्णपुरी की सहायक महिला टीचर का बताया जा रहा है।

बीएसए ने कहा जांच करा रहे
जब इस मामले में मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी और दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह शिक्षिका कौन है इनका क्या नाम है इस बारे में जानकारी की जा रही है. 
 
 '