नंबर बढ़ाने का लालच देकर कृषक इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ किया रेप, निलंबित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कुशीनगर. कुशीनगर में वाइस प्रिंसिपल ने 12वीं की छात्रा को नंबर बढ़ाने का लालच देकर उसके साथ रेप किया। वाइस प्रिंसिपल छात्रा को स्काउट गाइड कक्ष में ले गया। जहां कैमरा नहीं लगा हुआ है। वहां उसके साथ संबंध बनाए। एक छात्रा ने छुपकर वाइस प्रिंसिपल का वीडियो बना लिया।
![]() |
आरोपी टीचर का फोटो। |
फिर उसे छात्र नेता को दे दिया। मामले की जानकारी ABVP को मिली। उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वीडियो में वाइस प्रिंसिपल छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है।
ये मामला 7 अप्रैल का कसया स्थित कृषक इंटर कॉलेज का है। सोमवार देर शाम वीडियो सामने आया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह कॉलेज के बाहर छाओं और ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी और प्रधानाचार्य दोनों को ही निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है।
![]() |
छात्रों ने कॉलेज के बाहर किया हंगामा। |
इस बात की जांच की जा रही है कि पूरे कॉलेज में कैमरे होने के बाद केवल स्काउट गाइड कक्ष में कैमरा क्यों नहीं लगाया गया है। आरोपियों पर एक्शन होने के बाद ABVP ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। बताया जा रहा है, जिस छात्रा ने आरोपी का वीडियो बनाया है। उसके साथ भी इस वाइस प्रिंसिपल ने गलत काम किया है। छात्रा ने स्काउट गाइड कक्ष के पीछे लगी खिड़की से पूरा वीडियो बनाया है। जो वीडियो सामने आया है वो 4 मिनट का है।
आरोपी का नाम मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी (50) है। आरोपी आर्ट का टीचर है। उसके पिता की साल 1997 में मौत हो गई थी। उनकी जगह पर ही उसको नौकरी मिली है। आरोपी 25 साल से कृषक इंटर कॉलेज में नौकरी कर रहा है। वह मोमिन महासभा का प्रदेश महामंत्री और माध्यमिक शिक्षक संघ का पदाधिकारी भी है। आरोपी ने बॉम्बे आर्ट कॉलेज से आर्ट की पढ़ाई की है। आरोपी के दो बेटे और दो बेटी हैं। एक लड़की और लड़के की शादी हो चुकी है।
जांच में पता चला है कि आरोपी शिक्षक पहले भी परीक्षा में अच्छे नंबर देने का लालच देकर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता रहा है। मामले में कसया के सीओ कुन्दन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कुशीनगर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण गुप्ता ने बताया आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना होना शर्मनाक है। ये बात भी सामने आई है की टीचर की मार्कशीट भी फर्जी है। इसकी भी जांच की जा रही है।