Today Breaking News

मुंबई से मऊ वाया औड़िहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन की सौगात, जानिए टाइम टेबल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में विशेष व्यवस्था की है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 01079 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ) 7 अप्रैल से 23 जून तक हर सोमवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01080 (मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस) 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को चलेगी। दोनों रूट पर कुल 12 फेरे लगाए जाएंगे।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, मुंबई से चलने वाली ट्रेन रात 10:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे और कल्याण जंक्शन से होकर गुजरेगी। अगले दिन नासिक रोड, जलगांव जंक्शन, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर से गुजरेगी।

तीसरे दिन यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर और औड़िहार होते हुए सुबह 11 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मऊ से दोपहर 1 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से मुंबई पहुंचेगी।
 
 '