गाजीपुर में भोजपुरी गाना गाने पर छात्र को स्कूल से निकाला, सीएम पोर्टल पर शिकायत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गौसपुर बुजुर्गा कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र आदित्य को स्कूल से बाहर कर दिया गया है। छात्र के परिवार का आरोप है कि भोजपुरी गाना गाने के कारण प्रिंसिपल ने यह कार्रवाई की है।
स्कूल में रसोईया के पद पर कार्यरत छात्र की मां रिंकू देवी ने बताया कि डेढ़ महीने से उनके बेटे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। माफी मांगने के बाद भी प्रिंसिपल ने छात्र को स्कूल में वापस नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की और छात्र को स्कूल में प्रवेश देने का निर्देश दिया। लेकिन जब छात्र स्कूल पहुंचा, तब भी प्रिंसिपल ने उसे वापस भेज दिया। स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र का कहना अलग है। उनका दावा है कि छात्र ने एक छात्रा के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पहले चेतावनी दी गई।
लेकिन छात्र ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उसे कुछ दिनों के लिए स्कूल में प्रवेश से रोका गया है। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र को स्थायी रूप से निष्कासित नहीं किया गया है। उनके अनुसार यह कदम स्कूल का अनुशासन बनाए रखने और अन्य छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव रोकने के लिए उठाया गया है।
इस मामले को लेकर छात्र और उसके परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जबकि प्रिंसिपल ने छात्र पर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले की बेसिक शिक्षा विभाग की जांच के बाद ही नतीजा सामने आएगा।