Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेलर की टक्कर से एक की मौत, एक घायल, आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में आज शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के यादव बस्ती के पास ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार बीए छात्र उपेंद्र यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका चचेरा भाई गोलू यादव (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक छात्र पटना में परीक्षा देने जा रहा था। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की मां गीता देवी और परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी और सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद जाम खुला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतक के पिता मन्नू यादव ने बताया कि उपेन्द्र उनका एकलौता बेटा था। वह बीए का छात्र था और एनसीसी में भी दाखिला लिया था। वह खुद किसान हैं और खेती से परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बताया कि उनका पुत्र स्कूटी से अपने चचेरे भाई के साथ ज्योहिं घर से निकला गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए,उसके पुत्र को रौंद दिया।

एसडीएम लोकेश कुमार ने बताया कि शव कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर तहसीलदार सुनिल कुमार, नायब तहसीलदार रामेश्वर, पंकज और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित पूरे सर्किल की फोर्स मौजूद रही।
 
 '