गाजीपुर में छात्र की ट्रेन हादसे में मौत, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की गेट पर बैठकर जा रहा था घर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी से घर लौट रहे बीटेक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमानिया तहसील के देवढ़ी गांव निवासी बिट्टू पाल के रूप में हुई। वह 20 वर्ष का था।
बिट्टू दोपहर को ट्रेन की गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था। सैदपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही उसका पैर प्लेटफार्म की दीवार से टकरा गया। इस टक्कर से वह प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की तस्वीर।
जीआरपी गाजीपुर ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
 
 '