फीस भरने के लिए छात्र ने की चोरी, दो किराना शॉप से सरसो तेल चुराया, 3 आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. झांसी में बीए की फीस भरने के लिए एक छात्र चोर बन गया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दो दुकानों से सरसो तेल और अन्य सामान चुराया। मगर, वो फीस भर पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दोनों साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने फीस के लिए चोरी करने की बात कबूली तो पुलिस दंग रह गई। चोरी का माल बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
बबीना के सुभाष नगर निवासी धर्म प्रकाश अग्रवाल और राजेश शर्मा की टाउनशिप में जनरल स्टोर की दुकानें हैं। दो अप्रैल को अज्ञात चोर दुकान से सरसो का तेल और अन्य सामान चुराकर ले गए थे। पीड़ित ने 11 अप्रैल को बबीना थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस चारों की तलाश कर रही थी।
शनिवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिमरावारी के जंगल से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बबीना के आरामशीन निवासी चंदू यादव, अभय अहिरवार उर्फ सीमर और ओरछा के पठारी गांव निवासी बृजेंद्र वंशकार के रूप में हुई है। तीनाें ने मिलकर दोनों दुकानों में चोरी की थी।
सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि आरोपी बृजेंद्र कस्बे के एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। फीस में 3 हजार रुपए कम होने से उसने चोरी की थी। फीस की रकम जुटाने की खातिर उसने चोरी की थी। वारदात में शामिल चंदू यादव और अभय अहिरवार पहले भी जेल जा चुके। दोनों ने ही बृजेंद्र को चोरी कर फीस भरने की सलाह दी थी। अब जेल जाने पर उसे अपने किए पर पछताबा हो रहा है। तीनों आरोपियों से चोरी के 30 पाउच सरसों का तेल, टॉयलेट साफ करने की बोतलें समेत अन्य चोरी की वस्तुएं बरामद हुई हैं।