गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया, ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नेशनल हाईवे 124c पर गहमर के बारा गांव के पास तड़के 2 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रक नंबर 44 GA 7446 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पहले ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को बाहर निकाला। धर्मेंद्र बिहार के बक्सर जिले के इटाधी थाना क्षेत्र के लोढ़ास गांव के रहने वाले हैं। खलासी चंदन कुमार केबिन में फंस गया था। वह भी बक्सर के इटाधी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। खलासी को बचाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। वाहन मालिक को भी तुरंत घटना की सूचना दी गई। हादसे में दोनों लोगों की जान बच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।