Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खेल रही मासूम को कुचला, मौत; वाहन जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम जीयनपुर गांव के पास हुई।
मृतका के पिता शव लेकर थाने पहुंचे।
मृतक बच्ची की पहचान शिवांगी के रूप में हुई है। वह नोनहरा थाना क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर पासवान की बेटी थी। शिवांगी अपने नाना राजकुमार पासवान के घर रह रही थी।

घटना के समय शिवांगी सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पहले बिजली के खंभे को टक्कर मारी। फिर वाहन ने शिवांगी को चपेट में ले लिया।

आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने बच्ची को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका के पिता शव लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक छा गया है।
 
 '