वाया गाजीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन नंबर 04606 कटरा से गुवाहाटी के लिए 2 मई से 30 मई तक हर शुक्रवार को रात 21:30 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला और सहारनपुर होते हुए आगे बढ़ेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर के बाद जौनपुर पहुंचेगी। फिर गाजीपुर, बलिया, छपरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी जाएगी। कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04605 गुवाहाटी से कटरा के लिए 5 मई से 2 जून तक हर सोमवार को रात 23:20 बजे रवाना होगी। यह कामाख्या, गोलपारा, न्यू बोगाईगांव और न्यू कूचबिहार से होते हुए समान मार्ग से वापस जाएगी।
तीसरे दिन रात 20:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18 कोच और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। यह ट्रेन उत्तर भारत से पूर्वोत्तर भारत तक की यात्रा को सुगम बनाएगी। मार्ग में प्रमुख शहरों में ठहराव की व्यवस्था की गई है।