गाजीपुर में नेशनल हाईवे 24 का मरम्मत शुरू, 53 करोड़ में होगा काम, पहले चरण का काम शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में एनएच 24 की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। गाजीपुर, जमानियां और सैयदराजा को जोड़ने वाले 56 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत पर 53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
एनएचएआई की देखरेख में गुड़गांव की एक कंपनी काम कर रही है। पहले चरण में मिलिंग मशीन से पुरानी सड़क की सतह को हटाया जा रहा है। यह काम सैयदराजा से गाजीपुर शहर के जमानियां त्रिमुहानी तक किया जाएगा।
इस राजमार्ग को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे वाहनों की आवाजाही आसान होगी। वर्तमान में सड़क की स्थिति खराब है। पिछले एक साल में सड़क हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
एनएचएआई ने 2024 में एमओआरटीएच को मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। जनवरी 2025 में इसे मंजूरी मिली और धनराशि आवंटित की गई। इस राजमार्ग से रोजाना करीब दस हजार वाहन गुजरते हैं।
प्रोजेक्ट में पुलियों की मरम्मत, रेडियम युक्त सुरक्षा संकेतक, रंग-रोगन और क्रॉस बैरियर का काम भी शामिल है। एनएचएआई के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।