गाजीपुर में 4 से 14 अप्रैल तक चलेंगे भाजपा के विशेष कार्यक्रम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा ने देश की एकता और लोकतंत्र के लिए सबसे अधिक त्याग किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने में जुटे हैं।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। 4 अप्रैल को एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलेगा। 4-5 अप्रैल को विचार गोष्ठी होगी। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7 अप्रैल को साधारण सदस्य सम्मेलन और 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन होगा।
10 से 12 अप्रैल तक गांव व मुहल्ला चलो अभियान चलेगा। 13 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा की सफाई की जाएगी। 14 अप्रैल को माल्यार्पण कार्यक्रम होगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. विजय मिश्रा, सरिता अग्रवाल, प्रो. शोभनाथ यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।