Today Breaking News

गाजीपुर जिला महिला अस्पताल में 25 नवजात बच्चियों के जन्म पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिला महिला चिकित्सालय में नवरात्रि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 25 नवजात बच्चियों के परिवारों को बधाई दी गई। नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट और तौलिया भेंट किए गए।

कार्यक्रम में परिवारों को बच्चियों के बेहतर पालन-पोषण और शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उन्हें सरकार की कन्या सुमंगला योजना की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर अस्पताल की मैट्रन ममता सिंह, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। चाइल्ड लाइन केस वर्कर अर्चना सिंह और अस्पताल की स्टाफ नर्स निधि मिश्रा व अर्चना श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
 
 '