Today Breaking News

अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा आज, दावते वलीमा में होंगे शामिल, वर वधु को देंगे आशीर्वाद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अप्रैल को आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगमन के लिए जो प्रोटोकॉल जारी किया गया है उसके अनुसार सुबह 11:40 पर गंभीरपुर थाने के मोहम्मद मसूद इंटर कॉलेज मंगरावा में हाजी अब्दुल कलाम के बेटे मोहम्मद शादिक की शादी के उपलक्ष में आयोजित दावते वलीमा में शामिल होंगे।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दोपहर 1:30 पर लखनऊ के लिए प्राइवेट हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकार्यों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर हेलीपैड भी बना लिया गया है। पूर्व के कार्यक्रम के तहत सपा के निर्माणाधीन कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम था। जिसे शिफ्ट कर दिया गया है।

बताते चले कि आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के विधायक जीते हैं इसके साथ ही आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव चुनाव जीते हैं जबकि लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा प्रसाद सरोज जीते हैं। आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी अपना गढ़ मानती है। यही कारण है कि आजमगढ़ से पूर्व सांसद रहे अखिलेश यादव का आजमगढ़ से मोह छूट नहीं रहा है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अगस्त 2024 में आजमगढ़ जिले के लालगंज में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। अगस्त 2024 के बाद अखिलेश यादव का यह पहला दौरा है।
 
 '