पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सपा सांसद राजीव राय की गाड़ी का टायर फटा, गाड़ी में 5 लोग सवार थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय की गाड़ी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टायर फट गया। यह घटना एक्सप्रेसवे के 230वें किलोमीटर पर हुई। सांसद लखनऊ से मऊ लौट रहे थे।
उनकी इंडेवर गाड़ी तेज रफ्तार में थी। अचानक टायर फटने से वाहन असंतुलित हो गया। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
गाड़ी में सांसद के अलावा दो गनर समेत कुल 5 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की चुनौतियों को फिर से सामने ला दिया है।