वक्फ संशोधन विधेयक पर गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी का विरोध
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाने की जरूरत क्यों आन पड़ी।
अंसारी ने कहा कि सरकार पसमांदा मुस्लिमों को अधिकार देने का दावा कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बहुसंख्यक वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया है। साथ ही, उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़े वर्ग की बदहाली पर भी सवाल खड़े किए।
सपा सांसद ने महिला आरक्षण का मुद्दा भी छेड़ा। उन्होंने तंज कसा कि जो सरकार अपने सदन के प्रमुख के परिवार की सुरक्षा नहीं कर पाई, वह अल्पसंख्यक महिलाओं को अधिकार देने की बात कर रही है।
अंसारी ने राष्ट्रीय स्मारकों के संरक्षण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाल किला निजी हाथों में दे दिया गया। उनका आरोप था कि मुंबई की सबसे ऊंची आवासीय इमारत, जो यतीमखाने की जमीन पर बनी है, उसे बचाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।
गृह मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने कहा कि सरकार मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान को छोड़कर बाकी खाली जमीनें बेचने की बात कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन जमीनों को बेचेगा कौन और खरीदेगा कौन।