Today Breaking News

पुतला दहन के दौरान योगी के मंत्री ने अखिलेश को मानसिक उपचार की दी थी सलाह, आलाकमान तक पहुंचाई बात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गोबर और इत्र से जुड़े बयान को लेकर वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। सपा की मोदी, योगी के पुतला दहन की चेतावनी के बीच सूबे के स्टांप राज्यमंत्री की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के पुतले को आग के हवाले के दिया था। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री रविंद जायसवाल ने अखिलेश यादव को मानसिक अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दे दी। 
इसका वीडियो वायरल हो गया और सपा के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया। अपने मुखिया पर आए इस बयान से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेचैन हो गए। सपा के पदाधिकारियों ने तत्काल राज्यमंत्री के बयान और पुतला दहन से संबंधित बयान आलाकमान तक पहुंचाया और सड़क ओर उतरने की बात कही है। हाईकमान से फिलहाल कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। इधर, स्थानीय स्तर पर सपा भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

जानिए क्या कहा था राज्यमंत्री ने
सर्किट हाउस के बाहर जिला मुख्यालय पर पुतला दहन के बाद राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि गोबर हमारी परम्परा से जुड़ा है। हम कोई पूजा करते हैं तो सबसे पहले गौरी गणेश की पूजा करते हैं जो गोबर से ही बनता है। यूपी बिहार में तो लोग गोबर के उपला पर तैयार बाटी चोखा खाते हैं। अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग जिस तरह लगातार एक वर्ग को खुश करने के लिए हमारे महान योद्धाओं ( राणा सांगा और सुहेलदेव) समेत अन्य का अपमान कर रहे, उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। बाबाजी ने सूबे में कई मानसिक अस्पताल बना रखे हैं, अखिलेश यादव को अपना उपचार कराना चाहिए।

संत समाज जता चुका है विरोध
अखिलेश यादव के गोबर और इत्र से जुड़े बयान पर संत समाज पहले ही विरोध जता चुका है। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने डीएनए टेस्ट तक कराने की सलाह दे डाली थी। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी अखिलेश यादव के बयान पर विरोध जताते हुए कहा था कि विरोध इतना भी न हो कि मां ही बुरी लगने लगे।

शहर के बीच लगा दिया पोस्टर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान के विरोध में वाराणसी के गोदौलिया चौराहे के समीप पोस्टर लगाया गया है। युवा मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र के सुनील यादव की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर " गऊ माता का विरोध करते हो, देशभक्त यादव होने का दम भरते हो, अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी देख रहे हैं कृष्ण मुरारी" लिखा है।

सपा जता चुकी है विरोध
वाराणसी में भाजपा के साथ ही मंत्री- विधायकों द्वारा सपा मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन से क्षुब्ध सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था। कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर भाजपा के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। चेतावनी दी थी कि यदि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन बंद नहीं हुआ तो वह भी पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और पुतला दहन करेंगे।
 
 '