गाजीपुर SP ने टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश, रेवतीपुर थाने में अभिलेखों की जांच की
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने रेवतीपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने इनामी, फरार, टॉप टेन और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
एसपी ने मुकदमों की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण जांच पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विवेचना में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय में चार्जशीट समय पर दाखिल करने के निर्देश दिए, जिससे अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के सभी अभिलेखों की जांच की। उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग बढ़ाने को कहा। बैंक और डाकघरों की सुरक्षा कड़ी करने के साथ रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने को कहा।
कार्यक्रम में एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय, तहसीलदार सुनील कुमार सिंह और नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।