6 साल पहले मर चुका युवक जिंदा मिला, पत्नी से कराई खुद के हत्या की FIR; रिश्तेदारों के 10 लाख लेकर भागा - Purvanchal News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में 6 साल पहले मर चुके युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वो लखनऊ में रहकर ऑटो चला रहा था। पत्नी से वॉट्सऐप कॉल करता था।
आरोपी अरविंद चौहान आजमगढ़ में एक निजी कंपनी अलकेमिस्ट में काम करता था और जब यह कंपनी 2017 में भाग गई। इसके बाद जिन लोगों ने पैसा जमा किया था वह अपने पैसे के लिए दबाव बनाने लगे।
अब विस्तार से जानिए पूरा मामला...
आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और जनता का करोड़ों रुपया जमा कराया था। जब आम जनता और रिश्तेदारों का दबाव बढ़ने लगा तो आरोपी 19 जुलाई 2019 को अपना मोबाइल अपने घर पर छोड़कर लखनऊ चला गया। किराए पर कमरा लेकर ऑटो चलाने लगा। मोबाइल नंबर बदलकर अपनी पत्नी से वॉट्सऐप पर बात करने लगा।
मामले में आरोपी की पत्नी सुनीता ने जहानागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके साथ ही 2024 में आरोपी की पत्नी ने कोतवाली में न्यायालय के माध्यम से हत्या का मुकदमा कराया। इस मामले में वासुदेव चौहान और घरबारन चौहान को आरोपी बताया।
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इस मामले में जब पुलिस की सर्विलांस टीम ने अरविंद कुमार चौहान के परिजनों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके सीडीआर की जांच की जिसमें कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध पाए गए।
इसके बाद जांच में आवाज सामने आई की तथा कथित मृतक अरविंद चौहान लखनऊ के आईआईएम के पास रह रहा है। इसी सूचना के आधार पर आजमगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह बातें आई सामने इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी अरविंद चौहान ने पूछताछ में बताया कि अलकेमिस्ट कंपनी में काम करता था और कंपनी 2017 में भाग गई।
इस कंपनी में अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का करोड़ों रुपया जमा किया था। और सभी लोग जब अपना पैसा वापस मांगने लगे। तो मैं अपना मोबाइल नंबर बंद करके लखनऊ चला गया। आरोपी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मैं अपने रिश्तेदार वासुदेव चौहान से अपनी पत्नी के खाते में धोखाधड़ी करके चार लाख 42000 ट्रांसफर भी कर लिए।
इस मामले में भी धोखाधड़ी का मुकदमा वासुदेव चौहान ने मेरे पिता मुसाफिर चौहान और पत्नी सुनीता चौहान के साथ मेरे विरुद्ध भी दर्ज कराया था। ऐसे में आरोपी की पत्नी सुनीता ने न्यायालय को गुमराह करके न्यायालय में झूठा शपथ पत्र देकर इस मामले में वासुदेव चौहान और घरबारन चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी हेमराज मीणा का कहना कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस की पूरी टीम में कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडे, सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र यादव, सर्विलांस सेल के अतुल मिश्रा, उमेश यादव शामिल रहे।