Today Breaking News

गाजीपुर में सोते समय महिला को सांप ने डसा, गई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। सुरहुरपुर ग्राम में 40 वर्षीय माधुरी को सोते समय सांप ने काट लिया। माधुरी रमेश राजभर की पत्नी थीं।

घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल गाजीपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है। रमेश राजभर पांच बेटियों के पिता हैं। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सर्पमित्र को बुलाया। सर्पमित्र ने पूरे घर में पानी भरवाया। इससे सांप बाहर निकल आया। महिला की मौत के लगभग 11 घंटे बाद विषधर सांप को पकड़ लिया गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

 
 '