भाभी के स्थान पर ननद दे रही थी डीएलएड परीक्षा, केस दर्ज करने के निर्देश, मौके से फरार हुई ननद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ. आजमगढ़ जिले में डीएलएड की परीक्षा 28 केंद्रों पर चल रही है। इस परीक्षा के दौरान बुधवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा की सुचिता जांचने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पहुंचे थे।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने एक महिला को संदिग्ध आधार कार्ड मिलने पर पकड़ा था। जनपद में डीएलएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगा हुआ है। राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी में भाभी की जगह परीक्षा दे रही ननद के पकड़े जाने से एक बार फिर जनपद में संचालित परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गयी हैं।
बुधवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विरेंद्र सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे। कक्ष संख्या चार में उन्होंने एक छात्रा का संदिग्ध आधार मिलने पर जांच की तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।
प्रधानाचार्य को दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
आजमगढ़ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य अंगद मौर्य को उक्त छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। मुबारकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रधानाचार्य अंगद मौर्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इस मामले में यह भी सामने आया कि पकड़े जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय प्रबन्धन तंत्र की उपस्थिति में ही महिला सबको चकमा देते हुए मौके से फरार हो गयी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।