Today Breaking News

गाजीपुर में हाई टेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी घटना सामने आई। रक्साहां, जगदिसपुर और कर्मा गांव के सिवान मे सुबह करीब 10:30 बजे अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई।
आग लगने के कारण खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के हाई टेंशन तार में सर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है। इस घटना में चार किसानों की करीब 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की तेज लपटें देखकर किसान व आस–पास से ग्रामीण तुरंत एकजुट हुए। वे लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसानों की करीब 80 प्रतिशत गेहूं की खड़ी फसल जलकर खराब हो गई।

इस अगलगी में किसान रामनारायण यादव, बिहार राजभर, योगेंद्र कुशवाहा और पारस कुशवाहा की फसल को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल सिद्धनाथ उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने अगलगी का जायजा लिया और इसकी रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को सौंप दी।
 
 '