Today Breaking News

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, भांजे के साथ थे अवैध संबध

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. देवरिया में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद पति के शव को ट्राली बैग में भरकर घर से 50 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया। रविवार की सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर पुलिस की जांच में मामला सामने आया। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पति 10 दिन पहले दुबई से आया था। पत्नी का अपने भांजे के साथ अवैध संबंध था।
रविवार की सुबह तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा थानेदार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रॉली बैग के आसपास के क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

कुछ ही देर में एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें एक युवक की लाश मिली। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे।

ट्रॉली बैग में मिले शव की पहचान ट्रॉली बैग में लगे बारकोड से हुई। शव मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के नौशाद अहमद (38) का निकला। हत्याकांड में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई है, वैसे-वैसे हैरतअंगेज खुलासे होते गए। नौशाद का शव जिस कत्थई रंग के ट्रॉली बैग में मिला। वहीं से एक विदेशी सिमकार्ड, ट्रैवल बारकोड और फोटोकॉपी बरामद हुई।

घर में मिला एक और सूटकेस, उसमें लगा था खून
कमर से सिर तक के हिस्से में प्लास्टिक लपेटा गया था। यह हिस्सा ट्रॉली बैग के भीतर था। कमर से पैर तक का हिस्सा बोरे में था। कागजात और मौके की परिस्थितियां पुलिस को नौशाद के घर की ओर ले गईं। घर में तलाशी के दौरान खून लगा एक सूटकेस पुलिस को मिला। इसके बाद पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि पहले नौशाद के शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी।

जब सूटकेस में शव नहीं आया तो ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पुलिस ने नौशाद की पत्नी राजिया से सख्ती से पूछताछ शुरू की। जिसमें वह टूट गई और उसने रिश्ते में भांजे से अवैध संबंध मे बाधक बनने पर दोनों ने पति की हत्या कर शव को फेंकने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं प्रेमी भांजा फरार है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बीच नौशाद की पत्नी का रिश्ते के भांजे से प्रेम हो गया। दोनों के प्रेम की चर्चा कई गांवों तक है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले नौशाद जब गांव आए थे तो इन दोनों का मामला उनके सामने भी आ गया। नौशाद ने सख्ती दिखाई तो पंचायत हुई। पंचायत में यह तय हुआ कि दोनों अब एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। लेकिन नौशाद के जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे।
गांव के लोगों का कहना था कि नौशाद का व्यवहार बहुत अच्छा था। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद भी उसे वह कबूल लिए थे। ग्रामीणों का कहना था कि पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं पिता मन्नू अहमद का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। वह महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फफक-फफक कर रो रही बेटी आतिफा भी मां के इस कृत्य पर शर्मिंदा थी।

पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद दुबई में रहता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। गांव के लोगों का कहना था कि नौशाद का व्यवहार बहुत अच्छा था। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद भी उसे वह कबूल लिए थे। ग्रामीणों का कहना था कि पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं पिता मन्नू अहमद का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। वह महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फफक-फफक कर रो रही बेटी आतिफा भी मां के इस कृत्य पर शर्मिंदा थी।

एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया- जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज संबंधों में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की है। जांच के लिए जिले से एसओजी समेत अन्य टीमें भी बुलाई गईं हैं। डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी जहां लाश मिली उस खेत से साक्ष्य जुटाए हैं। नौशाद की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
 
 '