Today Breaking News

सेक्स रैकेट...पुलिस ने 12 लड़के-लड़कियां पकड़े, डॉक्टर और उसका पुत्र हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ दौराला के पल्लवपुरम स्थित अंसल टाउन कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारा। फ्लैट से 6 युवक और 6 युवतियों को बरामद किया। मौके से शराब की बोतल और नशे की सामग्री बरामद की। पुलिस ने फ्लैट के मालिक और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा था। अंसल टाउन की लोटस टावर बिल्डिंग में फ्लैट मेरठ के एक डॉक्टर का है। लोगों ने कहा कि वो कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की है।
बुधवार को मजबूरन पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने रेड डाली तो फ्लैट के अंदर काफी आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।
फ्लैट से मिली कुछ आपत्ति जनक वस्तुएं
शहर की पॉश कालोनी में सेक्स रैकेट चलता मिला
अंसल टाउन कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर विकास गुप्ता ने अपने मकान से कुछ दूरी पर एक फ्लैट लिया हुआ है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि फ्लैट में डॉक्टर विकास गुप्ता का बेटा वैभव सेक्स रैकेट चला रहा था मामले की जानकारी उसके पिता विकास गुप्ता को भी थी कॉलोनी के लोग कितनी बार डॉक्टर विकास गुप्ता से इसकी शिकायत कर चुके थे।

मकान में बंधक बनाए लड़के-लड़कियां
आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपियों ने सेक्स रैकेट को बंद नहीं कराया। बुधवार को कॉलोनी के लोगों ने फ्लैट में गलत लोगों को देखकर फ्लैट का गेट बाहर से बंद कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को देकर वहां हंगामा कर दिया।

जानकारी मिलने पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह फ्लैट का गेट खुलवाकर उसके अंदर से 6 लड़के और 6 लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद कर लिया। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतल भी बरामद की है।
लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने उनको शांत कराया
कालोनी के लोगों ने कहा कि अंसल टाउन शहर की सबसे पॉश कालोनी है, यहां सब इज्जतदार लोग रहते हैं। लेकिन कालोनी में इस तरह फ्लैट पर सेक्स रैकेट चलाकर हमारी कालोनी को बदनाम कर दिया है।

पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कालोनी वासियों ने फोन करके फ्लैट में लड़के-लड़कियों के होने की शिकायत की थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। फ्लैट एयर बीएनबी के जरिए ऑनलाइन बुकिंग पर दिया जाता था।

नियमानुसार रेजिडेंशियल इलाके में इस तरह की कॉमर्शियल गतिविधि आरडब्लूए की अनुमति के बिना संचालित करना गलत है। फ्लैट में जो लड़के-लड़कियां मिले सभी बालिग हैं, उनका कहना है कि वो दोस्त की शादी का सेलिब्रेशन कर रहे थे।

बाकी कालोनी वासियों से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। लड़के-लड़कियां मेरठ और आसपास के हैं, उनके पैरेंट्स से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि उन्हें इस मैरिज सेलिब्रेशन पार्टी की जानकारी थी। युवक-युवतियों से पूछताछ कर उन्हें घर भेज दिया है।

फ्लैट मालिक के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए ज्यादातर युवक-युवती एक यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं।

ऑनलाइन एप के जरिए करते थे फ्लैट बुक क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि फ्लैट को चिकित्सक का बेटा किराए पर देता था। ऑनलाइन एप के जरिए फ्लैट की बुकिंग की जाती थी।

दो महिला मेड प्रतिदिन फ्लैट की सफाई कर चली जाती थी। उसके बाद पूरे दिन युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
 '