गाजीपुर में बिजली विभाग के JE समेत 12 कर्मियों पर मारपीट और अवैध वसूली का केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने जूनियर इंजीनियर समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला ताजपुर मांझा का है, जहां के निवासी संजीत कुमार गुप्ता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के नाम पर गांव में आए और केबल जोड़ने के बहाने उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने लगे। विरोध करने पर कर्मचारियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता की जेब से 2000 रुपये भी निकाल लिए।
पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। इनमें जेई शंकर सिंह, इंद्रजीत पटेल, सुजीत सिंह और अरविंद शामिल हैं। इनके अलावा 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने सभी आरोपी कर्मचारियों को कोतवाली में बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।