Today Breaking News

गाजीपुर SP ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शांति बनाए रखने की अपील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद में जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक डॉ इरज रजा ने थाना कासिमाबाद चौराहे पर पैदल गश्त और रूट मार्च किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी मौजूद रहे। थाना कासिमाबाद के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी साथ थे। एसपी ने आमजन से संवाद किया। उन्होंने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अशांति फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पैदल गश्त का मकसद जनता में विश्वास बढ़ाना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना है। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
 '