रिश्वत लेते SDM का स्टेनो गिरफ्तार, किसान से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन की टीम ने बुढ़नपुर तहसील में एसडीएम के स्टेनो रामबहादुर उर्फ चंदन बाबू निवासी ममरखा को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए 50000/ की मांगे थे।
खिरिरिहां पोस्ट सेनपुर अतरौलिया निवासी किसान मदनलाल ने बताया कि स्टेनो ने धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए 50000 रुपए मांगे थे। गुरुवार वह पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेकर गए थे।
रुपए देने से पहले किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी थी। टीम ने रुपयों में केमिकल लगा दिया और फिर वह रुपए किसान को दे दिए। टीम के कहने के मुताबिक किसान स्टेनो के पास गए। फिर केमिकल लगे रुपए स्टेनो को दे दिए। स्टेनो रुपए गिन रहा था तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्टेनो बुढ़नपुर तहसील में तैनात एसडीएम सुरेंद्र नाथ तिवारी का स्टेनो है।
जिले में भले ही एंटी करप्शन की टीम लगातार रिश्वतखोर लेखपालों के विरुद्ध छापेमारी का अभियान चलाई हुई है। और बड़ी संख्या में लेखपालों शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। बावजूद इसके जिले में रिश्वतखोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन का राजस्व टीम पर कोई नियंत्रण नहीं है। यही कारण है कि जिले में राजस्व से संबंधित विवादों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एंटी करप्शन की छापेमारी में प्रयास संगठन का भी सहयोग रहा।