गाजीपुर में कामाख्या धाम जा रही स्कॉर्पियो पलटी, 13 श्रद्धालु घायल, 3 की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ। मां कामाख्या देवी धाम जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार 13 श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। चार वर्षीय सान्वी गुप्ता, 50 वर्षीय प्रमीला देवी और 32 वर्षीय चालक राजेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
सभी यात्री चंदौली जिले के कमालपुर के पास स्थित अवंती गांव के रहने वाले हैं। दुर्घटना में स्कॉर्पियो ने पहले एक बिजली के खंभे को तोड़ा और फिर खेत में पलट गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
अन्य घायलों में निर्मला देवी (60), ऋषभ (12), राजेश (35), प्रीति जायसवाल (33), यश गुप्ता (20), उत्कर्ष जायसवाल (12), आरुषि जायसवाल (15), अपूर्णा देवी (65), मीरा (50) और हीरामणि (45) शामिल हैं।
गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।