शिक्षक ने 7 साल की मासूम के साथ की गंदी हरकत, पीड़िता के पिता ने दी पुलिस को तहरीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में टीचर ने 7 साल की मासूम के साथ बहला-फुसलाकर गंदी हरकत कर दी। मासूम ने पूरी बात जब घर जाकर माँ को सुनाई तो परिजनों के होश उड़ गए है। वहीं अब इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल गुरू शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह पूरा मामला धनारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। मासूम 7 साल की पीड़िता के पिता द्वारा थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मासूम छात्रा एक स्कूल में पढ़ती थी। उक्त स्कूल में आरोपी मोनू पुत्र नामालूम टीचर उसे पढ़ाता था। इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा ने परिजन को बताया कि टीचर बच्ची के साथ स्कूल में भी अश्लील हरकत करता था।
शिक्षक और मासूम शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना बीते मंगलवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। आरोपी शिक्षक मोनू पीड़ित बच्ची के पड़ोसी गांव में अन्य बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाने के लिए बच्ची के गांव के रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान 7 साल की मासूम बच्ची को उसने खेलते हुए देखा चूंकि आरोपी पहले से ही बच्ची से परिचित था और बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी ने अपने पास बुला लिया।
आरोप है कि आरोपी शिक्षक मोनू ने एकांत जगह पर ले जाकर बच्ची के दोनों गाल और हाथों पर बुरी तरह अपने दांतों से काटा। किसी तरह इसके बाद मासूम बच्ची घर पहुंची और अपनी माँ को मास्टर की गंदी हरकत की आपबीती रोरोकर सुनाई। परिजनों के पूछने पर पता चला कि आरोपी शिक्षक बच्ची के साथ स्कूल में भी ऐसी गंदी हरकत करता था और बच्ची को डरा धमकाकर घर नहीं बताने की धमकी दिया करता था।
पीड़िता मासूम के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।