गाजीपुर में स्कूल चलो अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
डीएम ने अभिभावकों और शिक्षकों से घर-घर संपर्क कर हर बच्चे का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति पर ध्यान देने और ड्रॉपआउट रोकने के निर्देश दिए गए।
1 अप्रैल से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने 5 बच्चों का नया नामांकन किया। कम्पोजिट विद्यालय विशेश्वरगंज के कक्षा 4 से 8 तक के 5 बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने अधिक से अधिक नामांकन के लिए अपील की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी संचारी रोग, विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक मौजूद रहे। डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।