Today Breaking News

रूबा ने अपनाया सनातन धर्म; बोली- इस्लाम में 3 तलाक और हलाला पसंद नहीं, राजेश से शादी की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ. इस्लाम धर्म में कोई बुराई नहीं है। मगर मुझे तीन तलाक, हलाला जैसी प्रथाएं अच्छी नहीं लगती हैं। मैंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है। मुझे यह धर्म अच्छा लगता है। मैं शादी अपनी मर्जी से कर रही हूं। मैं जानती थी कि राजेश हिंदू हैं। मुझे कोई एतराज नहीं है।
सनातन धर्म अपनाने के बाद रूबी ने अपने प्रेमी राजेश से शादी कर ली।
यह कहना है अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र की रहने वाली रूबा का। रूबा ने सनातन धर्म अपनाकर बरेली के शाही निवासी राजेश से अगस्त्य मुनि आश्रम में शादी कर ली। धर्म बदलने के साथ ही उसने अपना नाम बदलकर रूबी रख लिया है।

बरेली के शाही निवासी राजेश का दोस्त अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता है। राजेश अक्सर दोस्त से मिलने जाया करता था। एक साल पहले उसकी मुलाकात गांव निवासी रूबा से हो गई। पहली ही मुलाकात में रूबा ने राजेश से उसका मोबाइल नंबर मांग लिया।

फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई। बातचीत का यह सिलसिला प्यार में बदल गया। रूबा और राजेश ने एक-दूसरे के बारे में अपने-अपने घरों में बताया और शादी करने की बात कही। मगर दोनों के परिवार वाले तैयार नहीं हुए।
रूबी ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। हलाला और तीन तलाक जैसी प्रथाएं मुझे पसंद नहीं।
रूबा ने बताया कि मैंने ही राजेश से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। तब राजेश ने कहा- मैं हिंदू हूं और तुम मुसलमान। हमारे धर्म अलग हैं। सोच लो। कहीं ऐसा न हो धर्म आड़े आ जाए और तुम बदल जाओ। रुबा कहती हैं कि मैंने राजेश से कहा- मुझे कोई एतराज नहीं है।

तीन अप्रैल को मैं घर से निकल आई। ट्रेन से बरेली पहुंची और राजेश से मिली। 10 अप्रैल को राजेश और रूबा बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। यहां पंडित केके शंखधार ने रूबा की घर वापसी करवाई। उन्होंने गोमूत्र और गंगाजल से रूबा का शुद्धिकरण करवाया।

जिसके बाद रूबा ने अपना नाम बदलकर रूबी कर लिया। फिर पंडित शंखधार ने विधि विधान से दोनों की शादी करवाई। दोनों ने अग्नि के 7 फेरे लिए गए। राजेश ने रूबी की मांग भरी और गले में मंगलसूत्र पहनाया।
राजेश ने रूबी की मांग में सिंदूर भरकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।
रूबी का कहना है कि मैं बालिग हूं। मैं अपनी मर्जी से घर से राजेश के पास आई थी। मुझे न तो किसी ने डराया है और न ही धमकाया है। मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता है। मुझे कोई भी भगाकर नहीं लाया, बल्कि मैं अपनी मर्जी से बरेली आई हूं।

रूबी के परिजनों ने अलीगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रूबी ने बताया कि उसे घर के लोगों से खतरा हो सकता है। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
 
 '