गाजीपुर में गंगा पर बने पीपा पुल पर 70 लाख हुए खर्च, फिर भी समस्या
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामपुर की ओर पुल की लोहे की प्लेटों पर रेत जमा होने से वाहन फंस रहे हैं। यह पुल जमानियां और सेवराई तहसील के गांवों के साथ-साथ बिहार के सीमावर्ती गांवों को जोड़ता है।
लगभग दो दशक पहले बने इस पुल ने पहले 40 किलोमीटर के लंबे रास्ते को छोटा किया था। सरकार इसके रखरखाव पर हर साल 70 लाख रुपये खर्च करती है, लेकिन यह पुल 70 दिन भी ठीक से काम नहीं कर पाता।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के गांव रेवतीपुर का इस पुल से सीधा नाता है, फिर भी अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर लापरवाह हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे। स्थानीय लोगों की बार-बार शिकायतों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।