गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की बीवी अफसा पर रखा 50 हजार का इनाम, गिरफ्तारी के लिए अभियान चलेगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के 29 वांछित अपराधियों की सूची जारी की है। इनकी गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है।
सूची में सबसे बड़ा इनाम माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर है। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली आफसा पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इसी तरह नंदगंज थाना क्षेत्र के अंकित राय उर्फ प्रदीप पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है।
सैदपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड पर भी 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बाकी अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है, जिनमें गहमर के सोनू मुसहर, कोतवाली के बबलू पटवा, करंडा के छोटे लाल और रामपुर मांझा के विभाष पांडेय शामिल हैं।
पुलिस ने प्रत्येक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। साथ ही हर अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड भी तैयार किया जा रहा है। इन वांछित अपराधियों में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के कटिहार, भभुआ-कैमूर, सारण, भोजपुर और पटना के अपराधी भी शामिल हैं।