Today Breaking News

गाजीपुर होते हुए चलेगी आनंद विहार और जोगबनी के बीच 12 फेरों के लिए गर्मी स्पेशल ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन यात्री भीड़ को देखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा होते हुए जाएगी।
ट्रेन संख्या 04094 आनंद विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक हर बृहस्पतिवार को रात 11:55 बजे चलेगी। यह ट्रेन जोगबनी तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04093 जोगबनी से 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर शनिवार को सुबह 9:30 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 4 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे। इनमें 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान प्रमुख स्टेशनों जैसे गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार और पूर्णिया पर रुकेगी। यह सुविधा यात्रियों को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की यात्रा में विशेष राहत प्रदान करेगी।
 
 '