गाजीपुर में डबल-मर्डर के आरोपियों पर होगी रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि सभी आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
21 मार्च को ऊंचौरी गांव के बगीचे में रामपुर के दो युवक अमन चौहान और अनुराग सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं पुलिस नामजद तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि सभी आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
21 मार्च को ऊंचौरी गांव के बगीचे में रामपुर के दो युवक अमन चौहान और अनुराग सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं पुलिस नामजद तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों अंकित सोनकर और मेराज को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। जांच में पुरानी रंजिश हत्या की वजह सामने आई।
इसके बाद दो अन्य आरोपी आफताब और इसरार को भी पुलिस ने पकड़ लिया। मंगलवार की रात मुख्य आरोपी शाहिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। असलहा बरामदगी के दौरान मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ। उसकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में कुछ और नाम सामने आए हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।