गाजीपुर में 4 साल की बच्ची से पिता ने किया दुष्कर्म, मां की शिकायत पर FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना शनिवार की सुबह की है। पीड़िता की मां जब सुबह उठी तो उसने बच्ची के बिस्तर पर खून देखा। पूछने पर बच्ची ने दर्द से कराहते हुए बताया कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का परिवार पिछले 7-8 वर्षों से मां के मायके में रह रहा है। परिवार में पीड़िता के अलावा एक 7 वर्षीय भाई भी है। पीड़िता के माता-पिता दोनों मानसिक रूप से कमजोर हैं और भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे आरोपी को पकड़ने गए, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।