गाजीपुर में अपनी नाबालिग बेटी से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार, बलात्कारी पिता को भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से रेप का मामला सामने आया है। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना का आरोपी पिता रविवार की सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने शनिवार को अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने वीरपुर मोड़ से उस समय पकड़ा, जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के साथ आरक्षी गौरव राय, प्रशांत सिंह और कमलेश यादव की टीम शामिल रही।