गाजीपुर में भाजयुमो ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष अकेला ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेसी बौखला गए हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर यह मामला शुरू हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था। यंग इंडिया लिमिटेड ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया।
अकेला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गलत तरीके से एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई। ईडी की चार्जशीट में राहुल-सोनिया के अलावा सैम पित्रोदा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं।
विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष हर्षित सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सोनिया-राहुल के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया।