Today Breaking News

गाजीपुर में JE पर हमले के विरोध में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी है। यह कदम जेई वीरेंद्र कुमार पर हुए हमले के विरोध में उठाया गया है।
घटना 28 मार्च 2025 को बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला संपर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य के दौरान हुई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम और उनके सहयोगी पियूष राम पर जेई के साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप है।

प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है। विभाग के सभी कार्यालयों और विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी।

कर्मचारियों का कहना है कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। इससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। संगठन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शाम तक गिरफ्तारी नहीं होती, तो आंदोलन और तेज होगा।
 
 '