पहलगाम आतंकी हमले में लोगों की मौत का गाजीपुर में विरोध, कैंडल मार्च निकाला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बैसारन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गुरुवार शाम को प्रदर्शन और शोक सभा का आयोजन किया। शोक यात्रा यूसुफपुर स्टेशन से शुरू हुई। यह यात्रा मुख्य बाजार, दाल मंडी, रूई मंडी, सब्जी मंडी और विट्ठल चौराहा होते हुए शहीद पार्क तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और मोमबत्तियां लेकर मार्च किया।
शहीद पार्क में आतंकवादियों का पुतला जलाया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री गुड्डू बिंद और युवा मंच के अध्यक्ष राहुल राय भी मौजूद थे।
सभा में वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सरकार से हमले में शामिल आतंकियों को जल्द सजा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।