Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने किया वंशावली ग्रंथ का विमोचन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर स्थित सिद्ध मां कामाख्या धाम मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा गंगेश्वर जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा गंगेश्वर के जीवन पर आधारित 'वंशावली ग्रंथ' का विमोचन किया गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि बाबा गंगेश्वर मां भगवती के अनन्य साधक और एक साहसी व्यक्ति थे। लगभग 500 वर्ष पहले वे इस क्षेत्र में आए और सनातन धर्म की रक्षा के लिए मां कामाख्या मंदिर की स्थापना की। उन्होंने एशिया के सबसे बड़े क्षेत्र गहमर के 84 गांवों में अपनी वंशावली का विस्तार किया।
कार्यक्रम में मां कामाख्या के दर्शन-पूजन और आरती के बाद विमोचन समारोह आयोजित किया गया। विजय मिश्रा ने नवरात्र के अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि, विद्या, ज्ञान और आरोग्य की कामना की।

समारोह की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने की, जबकि संचालन मिथिलेश सिंह गहमरी ने किया। कार्यक्रम में हीरा उपाध्याय, रामाधार उपाध्याय, कर्नल रंजीत उपाध्याय समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
 '