गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग की तैयारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली। इसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में गाजीपुर में 700 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा 1100 रिक्रूट आरक्षियों की जेटीसी ट्रेनिंग भी होनी है। जेटीसी ट्रेनिंग में गाजीपुर जनपद के साथ आसपास के जनपदों के आरक्षी भी शामिल होंगे।
ट्रेनिंग की तैयारियों के मद्देनजर एसपी ने ट्रेनिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने रस्सी और बीम जैसे प्रशिक्षण उपकरणों की जांच की। मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर का दौरा किया। उन्होंने जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड और मेस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।