गाजीपुर में मालवाहक जहाजों के आने की तैयारी शुरु, गंगा नदी से बालू और गाद हटाया जा रहा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने गंगा नदी में मालवाहक जहाज और क्रूज के संचालन के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर पीपा पुल के पश्चिम में सेक्शन ड्रेजर मशीन लगाकर नदी की सफाई की जा रही है।
केंद्र सरकार की गंगा जलमार्ग परियोजना के तहत वाराणसी से हल्दिया के बीच जलमार्ग संख्या एक पर पर्यटक क्रूज और मालवाहक जहाज चलाए जा रहे हैं। बरसात के मौसम में जलस्तर ठीक रहने से जहाजों का संचालन सुचारू रहता है। लेकिन जनवरी से जून के बीच कई जगहों पर पानी की गहराई 3 मीटर से कम हो जाती है।
विभागीय कर्मियों के अनुसार, सेक्शन ड्रेजर मशीन से गंगा की तलहटी में जमी बालू और गाद को हटाया जा रहा है। जहाजों की आवाजाही के लिए 3 मीटर गहराई तक चैनल का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में हरिहरपुर से बच्छलपुर के बीच कम जलस्तर वाले क्षेत्रों में ड्रेजिंग का कार्य चल रहा है। इस कार्य से जलमार्ग का संचालन पूरे वर्ष सुचारू रूप से हो सकेगा।