गाजीपुर में डीएलएड परीक्षा 35 केंद्रों पर 3 से 9 अप्रैल तक होगी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 5 अप्रैल तक होगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 7 से 9 अप्रैल तक चलेगी।
अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 35 केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाए। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।