Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी पुलिस भर्ती का मेडिकल टेस्ट 22 अप्रैल से 3 मई तक, 1549 अभ्यर्थियों का होगा परीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट करवाने की तैयारी कर ली है। गाजीपुर पुलिस लाइन में 1549 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण होगा।
यह परीक्षण 22 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होकर 3 मई 2025 तक चलेगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन में एक बैठक की। उन्होंने मेडिकल परीक्षण में शामिल होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '