Today Breaking News

प्रेमानंद महाराज पहलगाम हमले पर बोले- अधर्मियों का विनाश करो

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. संत प्रेमानंद महाराज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश जताया है। वृंदावन में कहा- इनकी बुद्धि भ्रष्ट है। इन अधर्मियों का विनाश करो। कौन सा ऐसा धर्म है, जो दूसरों का अहित करने को कहता है।
अभी पता चल जाए कि शरीर के किसी हिस्से में कैंसर है, तो उसे काटकर जिंदगी बचाई जाती है। दूसरों को पीड़ा देना, परेशान करना, ये कौन सा धर्म है। जो अपनी मनमानी को धर्म का नाम दे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रेमानंद महाराज ने और क्या कहा, पढ़िए...
प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट 'भजन मार्ग ऑफिशियल' से वीडियो जारी किया गया है। संत प्रेमानंद ने कहा, हर कोई अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहा है। लेकिन, ऐसा कोई धर्म नहीं जो दूसरों के धर्म से पुष्ट होता हो। वह धर्म नहीं, अधर्म है। एक व्यक्ति से अगर एक गांव नष्ट हो रहा हो, अगर एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन को ले लेना चाहिए।

राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा- जो मलिन स्वभाव, राक्षसी स्वभाव के हैं। दूसरों की हत्या करना, दूसरों को पीड़ा देना, दूसरों का विनाश करना, यह राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है। इनको शासन में लेना ही धर्म है।

इनको दंड देना ही धर्म है। अगर उसकी हिंसा नहीं रोकी गई तो वह लाखों को मार देगा वह। हम देश, प्रजा और विश्व शांति के लिए ऐसे अधर्मियों पर शासन करें। जो अपनी बात को समझते नहीं हैं। केवल अपनी मनमानी को धर्म मानते हैं।

संत प्रेमानंद महाराज ने कहा- ऐसे अधर्मियों को शासन ही काबू कर सकता है। एक अकेला लाखों को पीड़ित कर रहा है। एक आदमी देश को भयभीत कर रहा है, ऐसा नहीं चलेगा।

24 फरवरी को भी रिलेशन पर बोले थे महाराज...
एक सत्संग के दौरान संत प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया कि घर वालों की मर्जी से मेरी शादी हो गई है। क्या अपने शादी से पहले वाले संबंधों की सच्चाई पति को बता देनी चाहिए। इस तरह की समस्या से कैसे निपटें?

महिला के इस सवाल पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा- कोशिश करें, कोई बात न बताएं, क्योंकि इससे पति के प्यार में कमी आ जाएगी। अपनी बात, अपनी गलती को न बताएं। साथ ही भविष्य में भूलकर कभी ऐसी गलती भी न करें।
 
 '