Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के युवराजपुर निवासी एवं मिर्जापुर में यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात दीपक कुमार सिंह (40) की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य की विंध्याचल यात्रा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे।
मृतक जवान का पार्थिव शरीर सोमवार देर रात यूपी पुलिस के वाहन से उनके पैतृक गांव युवराजपुर (गाजीपुर) पहुंचा। जहां आज मंगलवार को मेदनीपुर स्थित गंगा किनारे शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र ओमजी सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी।

दीपक कुमार 2005 बैच के यूपी पुलिस कर्मी थे। वे मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र की नारायनपुर पुलिस चौकी पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी आस्था सिंह के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
मृतक दीपक कुमार सिंह की फाइल फोटो।
मृतक के पिता और पूर्व प्रधान रवींद्र सिंह ने बताया कि दीपक अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे इलाके में शोक की लहर है।

मिर्जापुर पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम के बाद एसएसपी सोमेन वर्मा और अन्य पुलिस कर्मियों ने जवान को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
 
 '