बनारस के स्पा-पार्लर और बार में पुलिस की छापेमारी, ACP गौरव की ताबड़तोड़ कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप के बाद पुलिस महकमा हाईअलर्ट पर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। एसीपी ने तीन थानों का फोर्स लेकर सिगरा और चेतगंज के बार और स्पा पार्लर खंगाले।
एसीपी ने सबसे पहले चेतंगज में कई बार चेक किए। इसके अलावा युवक-युवतियों की बड़ी संख्या वाले रेस्टोरेंट या कैफे पर जांच की। वहां मौजूद लोगों के बारे में पड़ताल की। इस दौरान कुछ शरारती तत्व पुलिस देखकर खिसक लिए।
![]() |
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप के बाद चेकिंग करने पहुंचे एसीपी गौरव कुमार। |
ACP गौरव कुमार ने ड्रिंक्स एंड बोर्ड, ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन DGP, Vibe, चाय-चुस्की आदि संदिग्ध जगहों पर पड़ताल की। सिगरा-चेतगंज के थानाध्यक्षों समेत सभी चौकी इंचार्ज को लगातार चेकिंग, सक्रियता और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
![]() |
चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई की। |
बता दें कि छात्रा से गैंगरेप के मामले में सिगरा के स्पा सेंटर का संचालक ही मुख्य आरोपी निकला है, उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 12 नामजद समेत 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।